एसपी ने 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के मद्देनजर किया सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के अंतर्गत शहर कस्बा एवं सभी थाना क्षेत्रों के मुख्य बाजार व संवेदनशील/ महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रधान व समाजसेवी संस्थाओं, डॉक्टर्स, व्यापारी बंधुओं के सौजन्य से समन्वय स्थापित करके जनसहयोग से CCTV Camera लगवाने हेतु बताया गया है। जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। व्यापारियों समाजसेवियों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों, कालोनी व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, आपका यह छोटा सा प्रयास महराजगंज की कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा। इसी क्रम में आज शहर के मुख्य चौराहे सक्सेना चौक पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा रोटरी क्लब महाराजगंज के सौजन्य से लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया गया तथा रोटरी क्लब महाराजगंज का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाएं, डॉक्टर्स एसोसिएशन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओं से अपील की गई कि वह भी इस मुहिम में आगे आएं और ऑपरेशन त्रिनेत्र का हिस्सा बन जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहभागी बनें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, यातायात निरीक्षक सहित रोटरी क्लब महराजगंज के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील